JHUNJHUNU. ★ झुंझूनू ★
☸RAJASTHANfun
Write BY:- VIKRAM CHOUDHARY & SUMIT SINGH
दिल्ली - बीकानेर हाइवे पर स्थित शेखावाटी का खुबसुरत शहर झुंझुनू जिसकी पहचान बेमिसाल है । करीब 1460 ईस्वी को झुंझार जी ने इस शहर को बसाया था । आज झुंझुनू शिक्षा दृष्टिकोण से राजस्थान दिनप्रतिदिन आगे बढ़ रहा है शायद भविष्य में अव्वल स्थान पर होगा । जवाहर लाल नेहरू के पिताजी श्री मोतीलाल नेहरू की प्रारम्भ में पढाई झुंझुनू जिले के खेतड़ी शहर में हुई थी ।इसके अलावा राजस्थान की बिड़ला इंस्टिट्यूट जो पिलानी में है । राजस्थान की ताम्रनगरी खेतड़ी ही है जंहा काफी मात्रा में तांबा निकाला जाता है वर्तमान में "हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड " कंपनी भारत सरकार के अधीन कार्यरत है । झुंझुनू वीरो की भूमि है यहाँ अनेक वीर सपूत पैदा हुए जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये । जिनमे पहला नाम पीरू सिंह का आता है जिनको प्रथम परमवीर चक्र से नवाजा गया । यहाँ प्रत्येक घर में ऐसे वीर सुरमा पैदा हुए है जिनमे बहादुरी , वीरता , शौर्य , पराक्रम तो देश के प्रति कूट कूट के भरा है । जो " भारतीय सेना " में जाकर मातृभूमि की रक्षा करने का जज्बा रखता है । हाल ही में झुंझुनू ने लिंगानुपात में काफी सुधार किया है " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " का अच्छा सन्देश देकर राजस्थान में अपनी अलग पहचान बनायीं है इसी सन्देश से प्रभावित होकर 8 मार्च 2018 महिला दिवस के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने झुंझुनू में एक भव्य रैली का आयोजन किया था । झुंझुनू जिले के डूंडलोद शहर में राजस्थान का प्रथम गर्दभ अभ्यारण है इसके अलावा शेखावाटी के नवलगढ़ मंडावा मुकंदगढ़ डूंडलोद बिसाऊ नवलगढ़ खेतडी के भित्तिचित्र एवं हवेलिया , बावडिया प्रसिद्ध है। झुंझुनू में पर्यटन के लिए बादल महल , खेतान बावड़ी , लोहागर्ल , मेड़तानी बावड़ी , राणीसती मंदिर , फखरूदीन की दरगाह , टिबड़ेवाल हवेली देखने लायक है । इसके अलावा 18 वि शताब्दी में भोपाल सिंह ने आराम करने के लिए " खेतडी महल " बनवाया था । राजा अजित सिंह के समय रामकृष्ण परमहंस शिष्य " स्वामी विवेकानंद " खेतडी आये थे । राजा अजित सिंह ने ही स्वामी विवेकानंद को शिकागो ( अमेरिका ) भेजने का खर्च उठाया था । कुछ दिनों पहले विवेकानंद जी 163 वीं जन्म उत्सव के मौके पर उनकी यादो सहेजने के लिए खेतडी में मोदी सरकार द्वारा 19 करोड़ का बजट पास किया है जिससे संग्रहालय बनाया जायेगा । झुंझूनू दिन प्रतिदिन प्रगति की कर रहा है इसी लिए तो कहा जाता है RJ-18 वाले जंहा
भी जाये अपनी छाप जरूर बनाते है ।आखिर रहे हम जो रहे झुंझूनू वाले.......
⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺
JHUNJHUNU RAJASTHAN
Powered By:- Rajasthanfun.blog






Comments
Post a Comment