JAMUWAY MATA ➡ RAMGARH ➡ 【 JAIPUR 】
☸RAJASTHANfun
WriteBY:- SURENDRA MEENA CHAINPURIYA
राजस्थान के जयपुर शहर से करीब ३० किमी दूर रामगढ में कच्छावा राजपूत वंशीय व् मीणा जाती के लोगो की कुलदेवी "जमुवाय माता " का मंदिर है | प्राचीन इतिहास के जरिये ऐसे माना गया है की राजपूत शासक दुल्हराय व् मीणाओ के मध्य कई वर्षो पहले युद्ध हुआ था जिसमे दुल्हराय की हार हुई थी जिससे वह घायल हो गया था | तभी उस समय जमुवाय माता ने दुल्हराय को दर्शन दिए और मंदिर बनाने को कहा | जिसके बाद दुल्हराय ने मीणाओ से युद्ध किया और उनको हरा दिया | उसके बाद महाराजा दुल्हराय ने रामगढ (जयपुर) में मंदिर का निर्माण करवाया और उस स्थान को आज "जमवा रामगढ़ " कहलाता है | इसी मंदिर से करीब २ किमी रामगढ बांध बना है जो शहर के लोगो को पानी की पूर्ति करता है | माताजी के मंदिर का इतिहास काफी रोचक है और यह जगह काफी खूबसूरत है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते है | इसके अलावा जमुवाय माता जी के मंदिर सीकर जिले के तिहावली फतेहपुर शेखावाटी और झुंझुनू जिले के भोड़की गाँव में भी मंदिर है |
photos videos
⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺
Jamuway Mata JAIPUR
Powered By:- Rajasthanfun.blog
KARNI SYSTEM TIHAWALI




Comments
Post a Comment