MANDAWA ➡ 【JHUNJHUNU】
☸RAJASTHANfun
WriteBY:- YOGENDRA SINGH TIHAWALI
MANDAWA :- महाराव शेखाजी का बसाया शेखावाटी का खूबसूरत मंडावा शहर जो दिल्ली - बीकानेर हाइवे पर झुंझुनू जिले का सबसे खूबसूरत एवं शेखावाटी की शान मंडावा जिसमे आप सभी का स्वागत है । अपनी विचित्र कलाकृतियो एवं हवेलियों से पर्यटकों का मन मोह लेने वाला शहर जिसके बारे में जितनी तारीफ करे उतनी कम है ।
करीब 16 वी शताब्दी के समय एक ढाणी हुआ करती थी जिसका नाम " मांडू जाट की ढाणी" था । ये ढाणी समय परिवर्तन के साथ-साथ बस्ती बन गयी और मांडू जाट की ढाणी "मंडावा" नाम से एक कस्बे के रूप में तब्दील हो गयी । इसी समय क्षत्रिये वंशज शार्दुल सिंह शेखावत की आगामी पीढ़ी ने एक विशाल किले का निर्माण करवाया जिसका उदेश्य अंग्रेजी हुकूमत से मंडावा की रक्षा करना था हालाँकि इस शहर पर अंग्रेजो की बुरी नजर कभी नही पड़ी और इसी कारण समय के साथ यंहा अनेक हवेलिया गोयनका हवेली, लड़िया हवेली, खेमानी हवेली, जिनकी बनवाट काफी खूबसूरत है इसके अलावा इन हवेलियों में भित्तिचित्र जो शेखावाटी के काफी प्रसिद्ध है
जिन्हें देखने के लिए फ्रांस , जर्मनी , अमेरिका , रसिया, एवं अन्य काफी विदेशी लोग आते है इन विदेशी पर्यटकों की तादाद सर्दियों में काफी ज्यादा होती है जिससे शेखावाटी के इस नायाब शहर का आनंद के साथ दीदार कर सके । पर्यटकों के लिए यंहा प्रसिद्ध होटल काशल, शेखावाटी होटल, पावणा होटल, डेजर्ट होटल, विवाना होटल, जो सुविधाओं से सुसज्जित है । इसके अलावा मंडावा शहर में पिछले 15 सालों में इंडियन बॉलीवुड इंडस्ट्री का काफी रुझान हुआ है यंहा बजरंगी भाईजान , जब वी मेट , पीके , एवं अन्य छोटी बड़ी फिल्मो के सीन इस क्षेत्र आजमाए जा रहे है झुंझुनू जिले के इस छोटे से शहर ने इस देश में नही बल्कि विश्व पटल पर अपनी एक स्वर्णिम पहचान बना रखी है । इस देश में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए ये शहर काफी अग्रसर है लेकिन विकास संसाधन एवं रोजगार के आभाव में यहाँ के लोग इस शहर से दूर होते जा रहे है । अगर सरकार इस शहर को स्मार्ट योजना के तहत अलग से फण्ड तैयार करे तो शायद शेखावाटी के इस खूबसूरत मंडावा शहर की पहचान ही अलग बन जाये ।
PHOTOS VIDEOS
⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺
MANDAWA JHUNJHUNU
Powered By:- Rajasthanfun.blog
KARNI SYSTEM TIHAWALI
■■■■
COPOWERD






Comments
Post a Comment